Become a Member (हमारा सदस्य बनने के लिये)
Any Indian woman or man whose age is sixty years or above can be a lifetime member of the Association. for this, along with the filled membership form of the association a stamp size photo, age proof, identity proof (Aadhar Card) Submit it to the respective Village Panchayat/ block / district committee of the Association. If there is no federal committee in the affiliated district, then it has to be sent directly to the state committee. The Village Panchayat/ block / district or state committee will send it to the Special office of the Association with its recommendation from where the identity card will be sent. Identity card is issued only from the Central Office.
कोई भी भारतीय महिला या पुरुष जिनकी उम्र साठ साल या इससे ऊपर हो चूका हो वै संगठन का आजीवन सदस्य वन सकते है।इसके लिए संघ के भरे हुए सदस्यता फार्म के साथ एक स्टाम्प साइज फोटो,उम्र प्रमाण एवं पहचान पत्र (अधार कार्ड) के साथ संघ के सम्वन्धित ग्राम पंचायत/प्रखंड/जिला कमिटी के पास जमा करना है।अगर सम्वन्धित जिले में संघीय कमिटी नही है तो इसे सीधे राज्य कमिटी को भेजना है।ग्राम पंचायत/प्रखंड/जिला या राज्य कमिटी अपनी अनुसंशा के साथ इसे संघ के विशेष कार्यालय को भेजेंगे जहा से परिचय पत्र भेजा जायेगा। परिचय पत्र सिर्फ केंद्रीय कार्यालय से ही निर्गत होता है।